देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. बैठक सचिवालय में होनी है जिसमें करीब दो दर्जन अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है. मई में कैबिनेट की यह दूसरी बैठक होने जा रही है. बैठक में ऋषिकेश में 25 से 27 मई तक होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा हो सकती है। सभी विभाग जी-20 बैठक की तैयारी पूरी करने में जुटे हुए हैं.

दरअसल 18 मई को होने वाली कैबिनेट की बैठक काफी अहम साबित हो रही है. हालांकि सीएम धामी ने पिछली कैबिनेट के दौरान अवैध अतिक्रमण को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए थे. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित विभागों की जमीनों को चिन्हित करने के साथ ही जहां-जहां अवैध कब्जा है, उस जगह को खाली कराया जाए. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जिस विभाग की जमीन पर कब्जा होगा, उसके अधिकारी अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार होंगे.

गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव, उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी का प्रस्ताव, स्वरोजगार के लिए एकल महिलाओं को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव, महालक्ष्मी किट योजना के विस्तार संबंधी प्रस्ताव, राशन कार्ड धारकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर चीनी- नमक देने का प्रस्ताव, राजकीय अस्तपालों और मेडिकल कॉलेजों में एकसमान पंजीकरण और जांच दरें लागू करने का प्रस्ताव के साथ ही बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में कैथ लैब स्थापित करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

रुड़की : आम के बाग की रखवाली कर रहे तीन युवकों पर भगवानपुर में गुलदार ने हमला किया, दो को हायर सेंटर भेजा गया