देहरादून के डालनवाला स्थित एमडीडीए कॉलोनी में मस्जिद निर्माण के लिए भूखंड आवंटन को लेकर अखबारों में छपी खबर और सोशल मीडिया पर वायरल हुए पत्र को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में प्रेस वार्ता की.

मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो पत्र वायरल हो रहा है, वह उनका नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं हिंदू धर्म की ब्राह्मण जाति से हूं और मैं मस्जिद कैसे बना सकता हूं?” मंत्री ने कहा कि मेरी छवि खराब करने की मंशा से ऐसा किया गया है. उन्होंने कहा कि 2009 में मैं विधायक था और फिर मैं उत्तराखंड सरकार का चुनाव चिह्न कैसे इस्तेमाल कर सकता हूं?

जबकि वायरल पत्र के लेटर पैड पर उत्तराखंड सरकार लिखा हुआ है। मंत्री ने कहा, ”विधायक रहते हुए मैंने विधानसभा से जारी “सदस्य, विधानसभा उत्तराखंड” का क्रमांक सहित पत्र प्रयोग किया गया . उन्होंने कहा कि यह कूटनीति किसी बड़ी साजिश के तहत की गई है और इसके लिए मैंने एमडीडीए वीसी को वायरल पत्र के आधार पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

गोबर गैस का नवीन उपयोग तियां के जयप्रकाश की एक अनूठी पहल है।