Dehradun : pahaad news team

देहरादून 1 अगस्त, कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज सलावाला स्थित कार्यालय में भाजपा के समस्त मोर्चा एवं मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की l बैठक के दौरान आगामी रक्षाबंधन त्यौहार के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई l कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्यौहार रक्षाबंधन को मनाने में असमर्थता हुई थी लेकिन महिलाओं की मांग को देखते हुए उनके द्वारा इस वर्ष रक्षाबंधन मनाने का फैसला लिया गया है l बैठक में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए 4-5 वार्डो के विभिन्न समूह के साथ अलग-अलग छेत्रों में रक्षाबंधन मनाने का फैसला लिया गया l साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का पालन किया जाए l इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और उन्हें चॉकलेट वितरित की l उन्होंने कहा कि मित्र वह है जो हर सुख दुख में हमारा साथ दें और भाजपा परिवार में सब एक दूसरे के मित्र हैं l इस अवसर पर बैठक में मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट, मंडल महामंत्री राकेश जोशी, सुरेंद्र राणा, पार्षद भूपेन्द्र कथैत, चुन्नीलाल, प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया आदि उपस्थित रहे l