देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM


कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज कालीराव, सहस्त्रधारा में क्षतिग्रस्त वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया l कैबिनेट मंत्री ने बताया कि वर्ल्ड बैंक द्वारा सहस्त्रधारा को जोड़ने के लिए पूल बनाया जा रहा था, जिसका वैकल्पिक मार्ग भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है l साथ ही उन्होंने बताया कि यह मार्ग 15 गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ता है और इस कारण 15 गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है।


उन्होंने कहा कि वह जानकारी मिलते ही फौरन अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को जल्द से लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्होंने लोगों के आवागमन के लिए बानवाला का संकरी मार्ग खुलवा दिया है। उन्होंने बताया कि ईश्वर की कृपा से कोई जान-माल की हानी नही हुई है।


इस दौरान घटनास्थल पर उप जिला मजिस्ट्रेट गोपाल राम बिनवाल, सहस्त्रधारा प्रधान नसीमा अहमद, जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज थापा सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।