उत्तरकाशी : आठ जनवरी रविवार को होने वाली लिखित पटवारी/लेखपाल परीक्षा के लिए विकासखंड नौगांव व पुरोला सहित जिले में 58 केंद्र बनाए गए हैं.

अतिथि देवों भव के नेतृत्व में अटल उत्कृष्ट विद्यालय कलोगी में छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया गया था: “क्षेत्र में पहली बार, केंद्र राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज को प्रतियोगी परीक्षा के लिए बनाया गया है ।” विकासखंड पुरोला के गुंदीयाटगांव में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि रात्रि विश्राम और परीक्षार्थियों के भोजन की व्यवस्था गांव द्वारा की जाएगी.

इसको लेकर नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष राकेश राणा ने फेसबुक पर कहा कि पटवारी लेखपाल का पेपर करने वाले छात्रों के लिए कलोगी गांव में व्यवस्था की जानी निश्चित है. वहीं भाजपा नेता संजय थपलियायाल,ग्राम प्रधान विशालमणी डोभाल,ग्राम प्रधान तियां मुकेश थपलिया,पूर्व प्रधान हेमलता डोभाल,विशालमणी डोभाल ने पोस्टर जारी कर परीक्षार्थीयों को जानकारी दी है.

हिमरोल निवासी जगमोहन बिट्टू पटवारी/लेखपाल परीक्षा के बारे में लिखते हैं कि अगर परीक्षार्थी परीक्षा देने आते हैं तो हिमरोल में उनके रहने और खाने की व्यवस्था है और इस तरह आधा दर्जन फेसबुक पेज ऐसे हैं जो आमन्त्रित करते हैं. उम्मीदवारों को ‘अतिथि देवो भव’ की परंपरा का पालन करना होगा।

बता दें कि जब शहरों में प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं तो उम्मीदवारों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अब पहाड़ ने छात्र छात्राओं को निमंत्रण देते हुए कहा है कि अगर वे उत्तरकाशी जिले में परीक्षा देने आते हैं तो उन्हें रहने-खाने की व्यवस्था की जाएगी.

मसूरी की बेटी दिव्या थलवाल को आईईएस परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल करने पर सम्मानित किया गया