चमोली : बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते दो दिन से पुल गिरने से बाधित विश्व धरोहर फूलों की घाटी का सफर एक बार फिर शुरू हो गया है. फूलों की घाटी देखने आज 130 देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचे। अब तक 4500 से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक घाटी का भ्रमण कर चुके हैं।

घाटी में इन दिनों फूलों की 200 से ज्यादा प्रजातियां खिल चुकी हैं। फूलों की घाटी दुनिया में एकमात्र ऐसी जगह है जहां 500 से अधिक प्रजातियों के फूल प्राकृतिक रूप से खिलते हैं। घाटी खुलते ही पर्यटकों ने राहत की सांस ली।

बता दें कि दो दिन पहले घूसाधारा गदेरे में भारी बारिश के कारण वैकल्पिक पुल बह गया था और सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण फूलों की घाटी की यात्रा रोक दी गई थी. जिससे यहां फंसे 140 पर्यटकों को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बचाया। तभी से फूलों की घाटी का रास्ता बाधित था, जो एक बार फिर खुल गया है।

मसूरी : रोटरी क्लब मसूरी की वर्ष 2022 – 23 की कार्यकारिणी बैठक का विधिवत् पद स्थापना समारोह 21 जुलाई को होटल ब्रेंटवुड में हुआ था ।