चमोली : जिले के गौचर में 7 दिनों तक चलने वाले गौचर मेले का रविवार को विधिवत समापन हो गया. समापन के मौके पर उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी मेले में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्वलित कर मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया. इसके साथ ही मेले में आयोजित कार्यक्रमों में भुवन कापड़ी ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

उधर, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि गौचर मेले को कांग्रेस सरकार ने राजकीय मेला घोषित किया था। भाजपा सरकार गौचर मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा दे। भुवन कापड़ी ने कहा कि गौचर मेला 1943 से पहले यानी भारत की आजादी से पहले लगने वाला मेला है. इसलिए आवश्यक है कि इस मेले का प्रचार-प्रसार देश के अन्य राज्यों में भी हो।

भुवन कापड़ी ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले पर कहा कि वह लगातार सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. साथ ही वह नकल विरोधी कानून के भी पक्षधर हैं। आगामी विधानसभा सत्र में वह नकल विरोधी कानून पारित करने की मांग उठाएंगे।

आप सब लोग ये खबर भी पढ़े

उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ : पहाड़ न्यूज़ की खबर का असर , एफआरओ की परीक्षा अब 26 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक होगी