चमोली : जिला प्रशासन द्वारा इन दिनों सरकारी व सार्वजनिक संपत्तियों पर अतिक्रमण रोकने व अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी एसडीएम, पुलिस व विभागीय अधिकारियों के साथ अतिक्रमण के खिलाफ अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की. डीएम ने सभी अधिकारियों को शासकीय भूमि पर से नियमानुसार अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विभागों की शासकीय व सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन की वर्तमान व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। इसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एसेट मैनेजमेंट और सुरक्षा के बेहतर उपाय किए जाएं। डीएम ने सभी विभागों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

ताकि सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा की जा सके। साथ ही शासकीय भूमि पर चिन्हित अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिये.

साथ ही पुलिस व तहसील प्रशासन से आवश्यक सहयोग लेने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सभी तहसील स्तर पर एसडीएम विभागों के साथ अतिक्रमण प्रकरणों की नियमित समीक्षा की जाएगी। उन मामलों की सूची बनाएं जिनके लिए सरकार से मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इस दौरान बताया गया कि जिले में वन पंचायत, नगर पालिका, सड़क व विभिन्न विभागीय संपत्तियों से 357 अतिक्रमण हटाये गये हैं.

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डॉ.अभिषेक त्रिपाठी, सीओ पुलिस नताशा सिंह, सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकार के अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

पुरोला लव जिहाद: 15 जून को हिंदुओं की महापंचायत के बाद मुस्लिम भी तैयार हैं , मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 18 जून को महापंचायत करने का ऐलान किया