चमोली : 17 किमी भेंटा-भर्की चक उर्गम रोड के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों ने मार्च के पहले सप्ताह से गीरा और बांसा गांव से नई मशीनें लगाकर सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का लिखित आश्वासन दिया है.

पिछले दस दिनों से लगातार सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण कल्पेश्वर मंदिर के पास धरना दे रहे थे. पीएमजीएसवाई के कार्यकारी अभियंता परशुराम चमोली और तहसील के अधिकारियों ने ग्रामीणों और आंदोलनकारी ग्रामीणों से बातचीत की। बैठक में निर्णय लिया गया कि भेंट-भर्की सड़क का कार्य गीरा और बांसा गांव से शुरू कर मार्च के प्रथम सप्ताह से नई मशीनें लगाकर कार्य शुरू किया जाएगा.

सड़क निर्माण में किसी गांव के खेत को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। इस पर ग्रामीणों ने सहमति जताते हुए धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर अवतार सिंह, इंदर सिंह, लक्ष्मण सिंह, गोपाल सिंह, मनोहर सिंह, रघुवीर सिंह, महावीर सिंह, पुष्पा देवी, रजनी देवी, हरकी देवी, प्रताप सिंह, मंगल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.