चमोली , PAHAAD NEWS TEAM

बद्रीनाथ धाम में इस साल श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. बाबा बद्री विशाल के दर्शनों के लिए यहां 3 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी लाइन लगती है। हर दिन यात्रियों और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस-प्रशासन व्यवस्था करने में जुटा हुआ है. चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने खुद बद्रीनाथ धाम पहुंचकर दर्शन व अन्य व्यवस्थाओं का इंतजाम करने का बीड़ा उठाया।

बद्रीनाथ धाम में भी देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान बद्री-विशाल के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. बद्रीनाथ धाम में आज भी भगवान के दर्शन के लिए मंदिर के सिंiद्वार से नाग नागिन जोड़े तक 3 किलोमीटर लंबी लाइन लगी । तीर्थयात्रियों की संख्या इतनी अधिक थी कि व्यवस्था करने के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे को खुद धाम पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा.

बद्रीनाथ धाम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आज भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की सुबह से लंबी कतार लगी रही। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने खुद ही दर्शन के लिए लाइन में लगी भीड़ को नियंत्रित करने का बीड़ा उठाया. जैसे ही व्यवस्था की गई, भक्त भगवान के दर्शन के लिए लाइन में लग गए। देर शाम तक पुलिस अधीक्षक बद्रीनाथ धाम में व्यवस्था करने के लिए डटे रहे।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में दो साल से कोरोना संकट से प्रभावित चारधाम यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार चार धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। चारधाम यात्रा शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर ही चार लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। चारधाम पहुंचे तीर्थयात्रियों और यात्रियों की भीड़ के कारण व्यवस्थाएं भी चरमरा गई हैं।