चमोली , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार चमोली दौरे पर थे. इससे पहले कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ धाम में डीजीपी मौजूद रहे. जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन के साथ सुरक्षा व्यवस्था को पूरा किया। वहीं देर शाम उन्होंने गोपेश्वर के लोनिवि गेस्ट हाउस में चारधाम यात्रा व्यवस्था की जानकारी दी.

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने 4 बड़े काम किए हैं. जिसमें क्राउड मैनेजमेंट, ट्रैफिक जाम, साइबर फ्रॉड और ड्रग्स कंट्रोल शामिल हैं। इन सभी मामलों में पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में भी कई श्रद्धालु चारधाम पहुंचे थे. इस बार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. साथ ही कहा कि जल पुलिस की टीम भी बढ़ा दी गई है. बद्रीनाथ धाम की यात्रा के दौरान पुलिसकर्मियों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है.

उन्होंने कहा कि अब चारधाम यात्रा में यात्रियों के रात में पैदल चलने का समय बढ़ा दिया गया है. पहले यात्रा का समय सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक था, लेकिन वर्तमान में समय सुबह 5 बजे से बदलकर रात 10 बजे कर दिया गया है। साथ ही कहा कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित और आसान बनाया जा रहा है.