गोपेश्वर , PAHAAD NEWS TEAM

चमोली जिले में इस बार यात्रा के दौरान भारी संख्या में यात्रियों के पंजीकरण को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं करना चाहता. जिले में पहली बार पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था के लिए गौचर मेला मैदान सहित अन्य खेल मैदानों का अधिग्रहण किया है. पुलिस अधीक्षक के सुझाव के बाद जिलाधिकारी ने भी यहां मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की सहमति दे दी है.

हाईवे बनने के बाद चमोली जिले के प्रमुख पड़ावों में पार्किंग की सुविधा कम हो गई है। नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी समेत अन्य जगहों पर हाइवे चौड़ीकरण में पार्किंग बराबर हो गई. हालांकि पुलिस प्रशासन ने अन्य जगहों पर पार्किंग की सुविधा के लिए जगह तय की है, लेकिन वह काफी नहीं है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए गौचर मेला मैदान, नंदप्रयाग खेल मैदान, पीपलकोटी सेमलडाला खेल मैदान और जोशीमठ के रविग्राम में अस्थायी पार्किंग का प्रस्ताव रखा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन जगहों पर जरूरत से ज्यादा जगह है. ऐसे में जिला प्रशासन को सिर्फ मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लिखा गया है. जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि पार्किंग के लिए खेल मैदान के उपयोग के साथ ही वहां शौचालय व पानी आदि की भी व्यवस्था की जा रही है.

डेंजर जोन में वाहनों की आवाजाही पुलिस की निगरानी में होगी।

चमोली जिले में बद्रीनाथ हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान कई जगह डेंजर जोन बन गए है है. कई जगह ऐसे भी हैं जहां समय पर चौड़ीकरण का काम नहीं होने के कारण सड़क संकरी है। ऐसे में यहां संकरी सड़क के दोनों ओर पुलिस कर्मियों को तैनात कर पुलिस बारी-बारी से वाहनों को आगे बढ़ाएगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहनों की सुरक्षित आवाजाही से जाम की समस्या का भी समाधान हो जाएगा. इन डेंजर जोन में आज भी जाम लगना आम बात है। बद्रीनाथ हाईवे पर डेंजर जोन, कर्णप्रयाग बाबा आश्रम के पास, चमोली चाड़ा, क्षेत्रपाल, पाखी टंगणी, पागलनाला, गुलाबकोटी, हाथी पहाड़, कंचनगंगा, रंगाड बैड चडुवापीपलन बलदौड़ा लामगगड़ नाला आदि स्थानों में चौड़ीकरण का काम अभी बाकी है. जहां भी काम हुआ है, वहां भूस्खलन एक बड़ी समस्या बनी हुई है।