चंपावत , PAHAAD NEWS TEAM

उपचुनाव में बीजेपी ने मुख्यमंत्री को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. राज्य के मंत्रियों समेत विधायक प्रचार के लिए जिले में डेरा डाल चुके हैं. शहर सहित ग्रामीण इलाकों में सुबह से शाम तक कार्यकर्ताओं का दल घर-घर जाकर संपर्क कर रहा है।

प्रभारी मंत्री चंदन राम दास, मंत्री रेखा आर्या, धन सिंह रावत, विधायक राम सिंह कैड़ा, पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी समेत सभी विधायकों और मंत्रियों ने जिले के विभिन्न हिस्सों में घर-घर जाकर गुरुवार को मतदाताओं से संपर्क किया. कई जगह कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद उन्हें उपचुनाव में जीत का मंत्र दिया गया. विधायकों ने ललुवापानी, बनलेख, मुडिय़ानी, धौन, सुयाल खर्क, ज्योसूड़ा सहित दूरदराज के गांवों में चौपाल लगाकर मुख्यमंत्री को उपचुनाव में भारी बहुमत से जिताने की अपील की.

विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत को कोई नहीं रोक सकता, लेकिन मुख्यमंत्री को रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीत की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सीएम की जीत के बाद विधानसभा में विकास की गंगा बहेगी. मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि चंपावत विधानसभा की जनता विकास के नाम पर वोट करने जा रही है. कहा कि मुख्यमंत्री की जीत के बाद न सिर्फ चंपावत विधानसभा बल्कि पूरे जिले का बहुमुखी विकास होगा.

बनबसा में सीएम की पत्नी गीता धामी ने मांगा वोट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने गुरुवार को बनबसा के ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने बैलबंदगोठ और बमनपुरी गांवों में नुक्कड़ सभाएं कीं. उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री को वोट देने की अपील की. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा पिछले छह माह में किये गये विकास कार्यों के बारे में बताया. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संदीप पाठक के अलावा चुनाव समन्वयक कैलाश गहतोड़ी के अलावा ग्राम प्रधान भावना नेगी, उप प्रधान सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, दरवान सिंह, बलवंत सिंह, अनसुइया प्रसाद, भवान सिंह, राखी राना, यूजीन जार्ज, पीतांबर जोशी, दीपा जोशी, दुर्गा देवी प्रकाश गोस्वामी आदि सभी ग्रामीण उपस्थित थे। राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत, तुलसी कुंवर, अनिता यादव, विद्या जुकरिया, लीला कापड़ी आदि महिलाएं भी चुनाव प्रचार में लगी रहीं. वहीं भुवन चन्द्र कापड़ी, लीलाधर शर्मा, मीना प्रजापति, लता, गोपाल बिष्ट आदि ने भाजपा में शामिल होकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.