चंपावत : गड़कोट गांव के डाबरी प्राथमिक विद्यालय में रात्रि विश्राम करने के बाद जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी मंगलवार की सुबह करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर बड़पास गांव पहुंचे. जहां उन्होंने गांव में मनरेगा से निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और मत्स्य विभाग से उपलब्ध मत्स्य बीज को सरोवर में डाला. इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में शिरकत की और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं.

बरपास में स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष सड़क, शौचालय, आवास, खेतों की घेरबाड़, स्वास्थ्य सुविधा, आर्थिक सहायता आदि की समस्या रखी. जिलाधिकारी ने गांव में बने अमृत सरोवर में करीब एक हजार मछली के बीज डाले। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने पूर्व में स्वीकृत गुंठ गरसाड़ी मार्ग के एलाइनमेंट को तीन किमी की जगह डेढ़ किमी करने की मांग की.

जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद कार्यपालन यंत्री लोनिवि को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए तार की बाड़ और सुअर विरोधी दीवार के निर्माण की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि गांव की खुली बैठक में गड़कोट गांव में 2 उपयुक्त स्थानों का चयन किया जाएगा. ऐसे स्थानों पर सुरक्षा दीवार या सोलर फिनिशिंग का कार्य किया जाएगा।

ग्रामीणों द्वारा स्वजल के तहत अपने निजी शौचालय व कम्पोस्ट गड्ढों के निर्माण के लिए पैसे देने के साथ ही नए शौचालयों के निर्माण की भी मांग की. डीएम ने कहा कि स्वजल विभाग के अधिकारी गांव में कैंप कर समस्याओं का समाधान करेंगे. इस दौरान मीना देवी, गीता देवी, भावना शर्मा, सीमा देवी आदि ने आवास व गौशाला की मांग की।

डीएम ने बीडीओ को 15 दिन में कैंप कर उनकी समस्या सुनने के बाद निदान की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. ग्रामीणों ने क्षेत्र में एक एएनएम सेंटर खोलने की भी मांग की।

जिसके संबंध में सीएमओ को मानक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही डीएम ने सीडीओ को दो विकलांगों के कृत्रिम अंग लगवाने के लिए एल्मिको कानपुर को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से स्वरोजगार अपनाने को कहा। उन्हें आगे आकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मत्स्य पालन एक अच्छा स्वरोजगार है, इसे अधिक से अधिक लोगों को अपनाना चाहिए। सरकारी विभागों की ओर से उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

जिलाधिकारी ने मत्स्य विभाग के अधिकारी को क्षेत्र के किसानों को मत्स्य पालन संबंधी प्रशिक्षण तथा उद्यानिकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिये. सीडीओ आरएस रावत, ग्राम प्रधान गड़कोट प्रकाश चन्द्र, प्रधान बड़पास बबीता जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी, डीपीआरओ रामपाल, ईई लोनिवि बीसी पंत, बीडीओ केएस रावत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जनता आदि इस अवसर पर उपस्थित हैं।