चंपावत : जिला मुख्यालय के ब्लॉक रोड निवासी पंकज कुमार ने 13 नवंबर को बदायूं में आयोजित उत्तर भारत बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में 65 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. इस प्रतियोगिता में देश भर से 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पंकज जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ.एचएस ऐरी का ड्राइवर है। पंकज पिछले सात साल से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर ड्राइविंग के साथ-साथ बॉडीबिल्डिंग का काम कर रहे हैं। वह चंपावत मुख्यालय स्थित बजरंग हेल्थ क्लब जिम भी चला रहे हैं।

उन्होंने पहली बार बदायूं में आयोजित उत्तर भारत बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। पंकज ने इसका श्रेय अपने दिवंगत पिता दीवान राम को दिया है। पंकज जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ.एचएस ऐरी का ड्राइवर है। पंकज पिछले सात साल से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर ड्राइविंग के साथ-साथ बॉडीबिल्डिंग का काम कर रहे हैं।

वहीं सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल, त्रिभुवन कोठारी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, गोविंद सामंत, एसीएमओ डॉ.इंद्रजीत पांडेय सहित तमाम लोगों ने पंकज के गोल्ड जीतने पर खुशी जाहिर की है।

आप सब लोग ये खबर भी पढ़े

उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ : पहाड़ न्यूज़ की खबर का असर , एफआरओ की परीक्षा अब 26 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक होगी