खटीमा: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. भारत-नेपाल सीमा पर बहने वाली शारदा नदी चंपावत जिले के बनबसा तराई क्षेत्र के टनकपुर में उफान पर है. शारदा के जलस्तर को देखते हुए बनबसा शारदा बैराज पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। फिलहाल यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

दरअसल, चंपावत में शारदा नदी में उफान आ गया है. बीती रात से नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया. जो एक लाख क्यूसेक को पार कर गया है. बनबसा शारदा बैराज पुल पर रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। ध्यान दें कि शारदा बैराज से गुजरने वाले पानी की मात्रा एक लाख क्यूसेक से अधिक होने पर रेड अलर्ट जारी किया जाता है। इतना ही नहीं भारत और नेपाल को जोड़ने वाला बैराज पुल भी यातायात के लिए बंद है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के सीमांत पहाड़ी इलाकों में तराई क्षेत्र में पहुंचने के बाद महाकाली नदी को शारदा कहा जाता है। आमतौर पर पहाड़ों में तांडव मचाने वाली महाकाली नदी तराई क्षेत्र में प्रवेश करते समय शांति से बहती है, इसलिए इसे मां शारदा कहा जाता है, लेकिन पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश और अन्य नदियों के जल धाराओं के मिलने से शारदा नदी उफान पर है.

नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए बनबसा शारदा बैराज पर तैनात यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बैराज पर रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. बैराज पर तैनात यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि बनबसा बैराज से अभी 1 लाख 41 हजार क्यूसेक पानी पासिंग (और छोड़ा जाएगा) चल रहा है। जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

यूपी में बन सकते हैं बाढ़ जैसे हालात: इसके अलावा, इससे यूपी के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। इस स्थिति को देखते हुए सिंचाई विभाग ने निचले जिले के अधिकारियों को शारदा बैराज से पानी छोड़ने की सूचना दे दी है। साथ ही नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है।

जिले की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला