चंपावत : पुलिस को मुख्यालय पर यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए इंटरसेप्टर वाहन मिला है. चंपावत में पुलिस इंटरसेप्टर वाहनों के जरिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम कस सकेगी. चंपावत एसपी ने झंडा दिखाकर इंटरसेप्टर वाहन पुलिस को सौंप दिया।

चंपावत जिले में अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन से नजर रखी जायेगी. साथ ही ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का ऑनलाइन चालान भी किया जाएगा। ऑनलाइन चालान मशीनों से लैस नया आधुनिक इंटरसेप्टर वाहन यातायात पुलिस चंपावत में शामिल हो गया है। जिसे पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने हरी झंडी दिखाकर यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए चंपावत यातायात पुलिस को सौंप दिया। यातायात निदेशालय पुलिस मुख्यालय देहरादून से प्राप्त इंटरसेप्टर वाहन में ऑनलाइन चालान के लिए चंपावत पुलिस को एलआईडीएआर जीपीएस लगा है। जिसके माध्यम से ओवर स्पीड, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट के बाइक सवार, बिना सीट बेल्ट लगाए चौपहिया वाहन चालकों पर त्वरित ऑनलाइन कार्रवाई की जा सकेगी.

हल्द्वानी संभागीय परिवहन विभाग अब बिना टैक्स चुकाए राज्य में प्रवेश करने वाले व्यावसायिक वाहनों पर नजर रखने के लिए ऊधमसिंह नगर जिले की चार जांच चौकियों पर हाईटेक कैमरे लगाने जा रहा है. इन कैमरों की मदद से न केवल ऐसे वाहनों पर नजर रखी जाएगी, बल्कि बिना टैक्स चुकाए जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों का डाटा भी कैमरे संबंधित टीम को मैसेज के जरिए भेजेंगे।

चार चेक पोस्ट ऊधमसिंह नगर, पुलभट्टा, रुद्रपुर, काशीपुर और जसपुर में शुरूआत में कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। हल्द्वानी मंडल के आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि ये कैमरे उधमसिंह नगर जिले की चार चौकियों में लगाए जा रहे हैं. जिसका डाटा राज्य कर विभाग के साथ भी साझा किया जाएगा। बिना टैक्स चुकाए राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों पर कैमरों की मदद से नजर रखी जाएगी।