चंपावत, पहाड़ न्यूज टीम

पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी को उत्तराखंड राज्य वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है. गहतोड़ी को कैबिनेट स्तर का दर्जा दिया गया है। सचिव (मंत्रिपरिषद) नितेश कुमार झा ने गुरुवार को गहतोड़ी को अध्यक्ष बनाने के आदेश जारी किए।

आदेश के अनुसार गहतोड़ी के कर्तव्य, दायित्व, अधिकार एवं सेवा काल से संबंधित वन विभाग पृथक-पृथक आदेश जारी करेगा. मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ने के बाद से ही गहतोड़ी को राज्य सरकार में अहम जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना जताई जा रही थी.

उन्हें राज्यसभा भेजने को लेकर भी चर्चा तेज हो गई थी, लेकिन खुद गहतोड़ी ने राज्यसभा को लेकर अपनी अनिच्छा जाहिर की थी. बीजेपी हलकों से खबरें आ रही थीं कि गहतोड़ी को सरकार में कोई अहम जिम्मेदारी जरूर दी जाएगी. उन्हें राज्य वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाने की बात चल रही थी, जो अंततः सही साबित हुई।

पार्टी के कई बड़े नेताओं की नजर थी
राज्य वन विकास निगम की कुर्सी पर बीजेपी के कई बड़े नेताओं की निगाहें भी थीं. हैसियत की दृष्टि से निगम के अध्यक्ष का पद अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। अब गहतोड़ी को निगम की कमान सौंपने के बाद कुर्सी की दौड़ में शामिल दावेदारों में मायूसी है.