चंपावत, पहाड़ न्यूज टीम

जिले के एसओजी और टनकपुर पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. चार किलो चरस और दो पेटी अवैध शराब के साथ लंबे समय से चरस की तस्करी कर रहे तस्कर को टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए चरस तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि टनकपुर कोतवाली पुलिस और जिला एसओजी की संयुक्त टीम ने लंबे समय से मिली शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की. जिसमें टनकपुर वार्ड नंबर 5 न्यू बस्ती क्षेत्र में किराना दुकान चलाने वाले नुक्ता प्रसाद की दुकान पर छापेमारी की गयी. पुलिस की कार्रवाई की सूचना मिलते ही आरोपी दुकान से फरार हो गया। छापेमारी में पुलिस टीम ने आरोपी की दुकान से 2 पेटी अवैध शराब के साथ 4 किलो चरस भी बरामद किया है.

पुलिस को देख फरार हुए आरोपी को भी कुछ देर बाद भैरव मंदिर पार्किंग के पास से पकड़ा गया। ज्ञात हो कि चरस की तस्करी के आरोप में आरोपी नुक्ता प्रसाद को पूर्व में जेल की सजा भी भुगतनी पड़ी है. आरोपी नेपाल से चरस लाकर स्थानीय स्तर पर बेचते थे।