चंपावत , PAHAAD NEWS TEAM

यूपी के पीलीभीत जिले से ट्रैक्टर ट्राली से मां पूर्णागिरी के दर्शन करने पहुंचे तीर्थयात्रियों की ट्रैक्टर ट्राली लौटते समय बिजली के पोल से टकराकर पलट गई. सूचना पाकर पहुंची बनबसा पुलिस ने फौरन ट्रॉली सवार सभी घायल तीर्थ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा . जिसमें 4 गंभीर रूप से घायल तीर्थयात्रियों को इलाज के लिए टनकपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले के मुताबिक, मां पूर्णागिरी के दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली राष्ट्रीय राजमार्ग 09 पर आर्मी गेट बनबसा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क पर पलट गई. सूचना मिलने पर बनबसा थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल चार तीर्थयात्रियों को टनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रॉली में कुल 15 लोग सवार थे।

ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से रास्ता जाम हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसके बाद ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट कर जाम खोला। वहीं, पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.