सुकमा , PAHAAD NEWS TEAM

जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप पर एक जवान की फायरिंग में 50वीं बटालियन के 4 जवानों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है. घटना सुकमा जिले के मिलमपल्ली कैंप की है.

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी. इस दौरान सीआरपीएफ के 4 जवानों की मौत हो गई है जबकि 3 जवान घायल हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक घटना मरईगुड़ा थाना क्षेत्र के लिगम पल्ली सीआरपीएफ 50 बटालियन कैंप की रात करीब एक बजे हुई.

फायरिंग का कारण स्पष्ट नहीं


इस घटना में घायल जवानों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गोली चलाने वाला जवान रात में ड्यूटी पर था। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने गोली क्यों मारी। लेकिन शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.

मामले की जांच में जुटे सीआरपीएफ के अधिकारी


इस पूरे मामले की जांच में सीआरपीएफ के अधिकारी जुटे हुए हैं. आपको बता दें कि यहां अपने साथियों पर किसी सिपाही द्वारा फायरिंग की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

जिन जवानों की मौत हुई हैं उनके नाम इस प्रकार है.

1- धनजी – आरक्षक
2- राजीव मंडल- आरक्षक
3- राजमणि कुमार यादव
4 – धर्मेन्द्र कुमार

घायल जवानों के नाम

धनंजय सिंह
धर्मात्मा कुमार
मलैया रंजन महाराणा