ऊधमसिंह नगर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खटीमा स्थित लोहिया हेड पावर हाउस का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने विद्युत गृह का निरीक्षण कर विद्युत उत्पादन आदि की स्थिति का जायजा लिया तथा कार्यरत कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जलविद्युत ऊर्जा का एक महत्वपूर्ण स्रोत है जिससे ईंधन के दुर्लभ संसाधनों की बचत होती है।’पर्यावरण के अनुकूल है क्योंकि यह प्रदूषण मुक्त है। मुख्यमंत्री ने बिजलीघर को पूरी क्षमता से चलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों व इंजीनियरों को दिए.

निरीक्षण के दौरान पावर हाउस के अभियंताओं ने विद्युत उत्पादन, संचालन एवं अनुरक्षण आदि की विस्तृत जानकारी दी.

केदारनाथ : मंदिर में स्थापित होगा स्वर्ण कलश, स्वर्ण गर्भगृह में श्रद्धालुओं को पहली बार होंगे बाबा केदार के दर्शन