देहरादून। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ‘अपणि सरकार’ नागरिक सेवाएं आपके द्वार योजना को हरी झंडी दिखाई। देहरादून के नागरिकों को एक फोन कॉल पर अपणि सरकार पोर्टल की नागरिक सेवाएं उनके उनके द्वार पर प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सेवा केन्द्र ने नागरिकों को उनके घर पर ही सेवाएं उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है, यह सेवा जल्द ही प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी शुरू की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आम लोगों को घरद्वार पर नागरिक सेवाओं का लाभ मिले. अपणि सरकार पोर्टल पर अब तक 575 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैं।

फिलहाल यह सेवा पायलट रूप में देहरादून शहर के 100 वार्डों में निकटतम सीएससी केंद्र संचालकों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। सूचना प्रौद्योगिकी, सूर्य और विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के तहत आईटीडीए ने “डोर स्टेप डिलीवरी” के लिए सीएससी-एसपीवी को यह जिम्मेदारी सौंपी है।देहरादून शहर के सीएससी संचालकों को पुलिस सत्यापन के बाद पहचान पत्र दे दिए गए हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए नागरिक टोल फ्री नंबर 18009110007 पर कॉल कर सकते हैं। नागरिकों की सुविधा के अनुसार घर पर ही आवेदन लिया जायेगा तथा संबंधित प्रमाण पत्र/अभिलेख घर पर ही उपलब्ध कराये जायेंगे।
सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि इस सेवा की तीन महीने की समीक्षा के बाद इस सेवा को पूरे राज्य में उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. भविष्य में दूरदराज के इलाकों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को इस सेवा का विशेष लाभ मिलेगा।
आईटीडीए निदेशक नितिका खण्डेलवाल ने बताया कि सी.एस.सी. केंद्र और राज्य सरकार की सेवाओं के अलावा बीमा, शिक्षा, बैंकिंग, पेंशन, डिजीपे, टेली-हेल्थ, टेली-लॉ जैसी व्यावसायिक सेवाएं भी ग्रामीण स्तर तक नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस अवसर पर विधायक शिव अरोड़ा, सचिव विनोद कुमार सुमन, अपर निदेशक आई.टी.डी.ए. गिरीश चंद्र गुणवंत, व आईटीडीए एवं सीएससी-एसपीवी उत्तराखंड के अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम धामी ने हरिद्वार में शिवभक्तों का किया स्वागत, कांवड़ियों के पैर धोये


Recent Comments