हरिद्वार: इन दिनों उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की धूम है. देवभूमि बम-बम के जयकारों से गूंज रही है. बड़ी संख्या में कांवड़िये गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. सरकार और प्रशासन भी गंभीरता से कांवड़ यात्रा के आयोजन के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में सीएम धामी आज हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने कावंड़ियों के पैर धोकर उनका स्वागत किया.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद कांवड़ यात्रा पर नजर रख रहे हैं. प्रथम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर हरिद्वार में जिला प्रशासन ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की. हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के बाद कांवड़िये काफी उत्साहित दिखे. जिसके बाद आज सीएम धामी खुद हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने कांवड़ियों के पैर धोकर उनका स्वागत किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के पास डाम कोठी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने हरिद्वार में कांवर लेने पहुंचे कांवरियों के पैर धोए और उनका आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही सीएम धामी ने कांवरियों का फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवर शिव का ही एक रूप है. इसमें हमें भगवान शिव के दर्शन होते हैं।सीएम धामी ने कहा, ”कांवड़ मेले में भी रिकॉर्ड तोड़ संख्या में कांवरियों के आने की संभावना है.” वहीं, मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए कांवरियों का हुजूम भी उमड़ पड़ा. कंवरियाओ ने कहा कि इस तरह का सम्मान आज से पहले कभी नहीं किया गया. उन्होंने कांवर मेले में सरकार की ओर से किए गए इंतजामों की भी सराहना की.