विकास नगर , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड के देहरादून विकास नगर बिन्हार क्षेत्र में बादल फटने से कई लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए | बिन्हार क्षेत्र मे जमीन ,सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई है बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई और अन्य लोग लापता है। प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर लगातार जारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है | सड़कों पर सैलाब आ गया. लोगों के घरों में पानी भर गया. बादल फटने की वजह से कई घरों में पानी के साथ-साथ मलबा भी घुस गया. कई घरों के अंदर बड़े-बड़े पत्थरों के साथ मिट्टी घुस गई .लेकिन उत्तराखंड प्रशासन को अभी इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है | कई घर तबाह हो गए हैं और मलबे में कई शव दबे होने की आशंका है।इस क्षेत्र मे बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है | दर्जनों संपर्क मार्ग व पुल बहने से सैकड़ों ग्रामीण अपने गांव-घरों में ही कैद हो गए हैं। पेयजल और बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त होने से मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

कल से लगातार हो रही बारिश से तबाही का मंजर, अति से भी अति दुःखद एव अविश्वसनीय जाखन के मजरा कौंशियान मे ऊपर पहाड़ी से अति भारी भूस्खलन, जो दर्शन सिंह के घर व खेतों सहित आस – पास सब समां कर बहा ले गया, और दर्शन सिंह भी इसके चपेट में आ गए उनकी मौके पर ही मौत हो गई , बाकी आस पास के लोगो को जाखन गाँव मे पहुँचा दिया गया है | आस पास भी नदियों व भूस्खलनो से ऐसी स्थिति आज तक न ही देखी और न ही कभी शायद भविष्य मे देखने को मिलेगी |

बादल फटने के कारण सिर्फ कुछ मिनट तक मूसलाधार बारिश होती है लेकिन इस दौरान इतना पानी बरसता है कि क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती हैउत्तराखंड प्रशासन को तुरंत ही इसमें संज्ञान लेना चाहिए. क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि एसडीएम को तत्काल उस जगह जाकर राहत कार्य शुरू करना चाहिए जिससे क्षेत्र में हुई तबाही का आकलन किया जा सके और सरकार से पीड़ित लोगों को तत्काल मुआवजा राशि मुहैया कराया जाए |