देहरादून : देश पर कुर्बान होने वाले जांबाजों में उत्तराखंड के वीरों का कोई सानी नहीं हैं। जब-जब देश की आन-बान पर कोई भी संकट आया है, तो उत्तराखंड के जांबाजों ने देश की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर किया है। यही वजह है कि जब भी सैनिकों की शहादत को याद किया जाता है तो उत्तराखंड के वीरों के अदम्य साहस के किस्से हर जुबां पर होते हैं। वहीं आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में शहीदो को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 3 अहम घोषणाएं शहीद परिवारों से लेकर वेटरन और तैयारी करने वाले युवक-युवतियों के लिए की हैं। उन्होंनें कहा कि अब राज्य सरकार द्वितीय विश्व युद्ध के बाद शहीद हुए शहीदो के परिवारों को अब 8 हज़ार के स्थान पर 10 हज़ार रुपए देगी।

सीएम धामी ने की ये बड़ी घोषणाएं
इस दौरान सीएम धामी मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार हल्द्वानी में पूर्व सैनिकों के बच्चो के पठन पाठन के लिए छात्रावास बनाने जा रही है। सरकार एसएसबी और सीडीएस परीक्षा उतीर्ण करने वाले सैन्य परिवार के बच्चो को कोचिंग के लिए 50 हज़ार रुपए मदद के तौर पर देगी। कुमाऊँ और गढ़वाल मण्डल में सरकार वीर नारियों गलेंट्री विजेताओ के सम्मान में बड़े समारोह आयोजित करेगी। सैन्य धाम के विषय में उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं। और सैन्य धाम जल्द आकार लेने लगेगा। साथ ही एक सितंबर से राज्य में सैनिक सम्मान यात्रा भी आयोजित की जा रही है। जिसके तहत शहीदों के स्वजन व वीरता पदक से अलंकृत सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं सैन्य धाम के लिये शहीदों के आंगन की मिट्टी लाई जाएगी।

सीएम ने दी सभी को शुभकामनाएं
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा। साथ ही इस दौरान शहीदों के परिवारों को सीएम ने सम्मानित भी किया।