कोरोना काल में राज्य की व्यवस्था जानने निकले उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत आज हरिद्वार दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम तीरथ ने हरिद्वार के मेला अस्पताल और बाबा बर्फानी अस्पताल में बने दोनों सरकारी कोविड अस्पतालों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। निरीक्षण से पहले सीएम ने पीपीई किट पहनकर अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना। इसके बाद सीएम में जिले की कई योजनाओं का शिलान्यास किया और इसके साथ ही कोरोना की आने वाली तीसरी लहर को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। बैठक में सम्बोधन के दौरान सीएम तीरथ ने कहा कि तीसरी लहर के साथ ही ब्लैक फंगस को लेकर उनकी सरकार की पूरी तैयारी है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले डेढ़ महीने में अस्पतालों में तेजी से संसाधन बढ़ाये गए है। उत्तराखंड में दवाई, ऑक्सीजन से लेकर राशन की कही कोई कमी नही आई है और आगे ब्लैक फंगस के इलाज के लिए भी पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन मंगा लिए गए है।