देहरादून : 2022 विधानसभा चुनाव के लिए अब जबकि बहुत कम वक्त वाकी रह गया है ,तो कांग्रेस चुनावी मोड में आ गई है। । जिसके चलते जगह -जगह नेताओ ने कार्यक्रम और जन सम्पर्क अभियान करना शुरू दिया है। जिससे बीजेपी को 2022 की चुनावी जंग में मात दी जा सके। वहीं कांग्रेस पार्टी 3 दिवसीय विचार मंथन शिविर करने जा रही है।
दरअसल तीन दिवसीय मंथन शिविर का आयोजन 3 अगस्त से 5 अगस्त तक ऋषिकेश में किया जाएगा. शिविर में उत्तराखंड का शीर्ष नेतृत्व एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेगा।कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि का कहना है कि विचार मंथन शिविर का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव 2022 की भावी रणनीति और चुनाव प्रबंधन है. इसमें प्रत्येक विषयों पर गहराई से चर्चा की जाएगी. इस दौरान चुनावों से पहले भाजपा को घेरने की भी कार्य योजना बनाई जाएगी।
प्रदेश प्रवक्ता का कहना है की विचार मंथन शिविर के पहले दिन 3 अगस्त को सभी कमेटियों से फीडबैक लिया जाएगा और आगे की कार्य योजना मांगी जाएगी. दूसरे दिन यानी 4 अगस्त को सभी फ्रंटल संगठन प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. तीसरे दिन 5 अगस्त को कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चिंतन और मंथन किया जाएगा।