ऋषिकेश। त्रिवेणीघाट के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई के साथ-साथ त्रिवेणीघाट को अतिक्रमण से मुक्त रखने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी सोनिका ने मंगलवार को नगर निगम के अधिकारियों को घाट सौंदर्यीकरण का कार्य जारी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बारिश के मद्देनजर गंगा के जलस्तर की रिपोर्ट के साथ ही नदी व तटबंधों पर बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने तथा सम्बन्धित विभागों को शासकीय भूमि, गंगा किनारे, नदियों के किनारे अतिक्रमण हटाने और विभागीय सम्पत्तियों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को त्रिवेणीघाट की भव्यता बनाये रखने तथा सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। कावड़ यात्रा के दौरान त्रिवेणीघाट पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं अन्य लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिंचाई विभाग एवं संबंधित लाइन विभागों को जलस्तर की जानकारी उपलब्ध कराने एवं अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, तहसीलदार चमन सिंह, लोनिवि, सिंचाई, एमडीडीए, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पीएम मोदी के सामने सीएम धामी ने रखे उत्तराखंड के ये नौ बड़े मुद्दे