रुद्रप्रयाग : पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर धंसने लगा है. गुरुवार की सुबह रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के पास बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान में दरार आ गई और चट्टान से पत्थर गिरने से दो वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

बद्रीनाथ हाईवे पर मकड़ी बाजार के पास आज दोपहर अचानक एक चट्टान
खिसक कर सड़क पर आ गयी, जिसने दो वाहनो को चपेट मे ले लिया। गनीमत यह रही कि कोई भी सवार गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। गनीमत यह रही कि जब पत्थर गिरा तो गाड़ी के अंदर कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के पास आज सुबह बारिश के कारण चट्टान गिर गई. इस दौरान हाईवे पर खड़ी एक कार और ट्रक चट्टान की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए।

प्रभारी कोतवाल जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि बारिश के कारण रुद्रप्रयाग पेट्रोल पंप के पास चट्टान गिरने से चट्टान व मलबा हाईवे पर गिर गया. यहां पर खड़े दो वाहन इसकी चपेट में आ गए। यहां वाहनों की आवाजाही एक समस्या है। इसके लिए जेसीबी मशीनों से मलबा और पत्थर हटाया जा रहा है।

चारधाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों को सावधानी के साथ आगे बढ़ना होगा। इसी सड़क पर एक रिहायशी इमारत भी भूस्खलन की चपेट में आ गई।