हैदराबाद , PAHAAD NEWS TEAM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोविड से संक्रमित हो गए हैं। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। सौरव गांगुली का कोरोना सैंपल अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, ताकि ओमीक्रोन वैरिएंट की जांच की जा सके।

उन्हें एहतियात के तौर पर सोमवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका आरटी पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया था ।

जनवरी 2021 में सीने में दर्द के बाद उनकी एंजियोप्लास्टि करनी पड़ी थी । कुछ दिन अस्पताल में बिताने के बाद जब गांगुली घर पहुंचे तब भी वह डॉक्टरों की निगरानी में थे। कुछ दिनों पहले वह विराट कोहली से विवाद को लेकर भी सुर्खियों में थे।

वहीं सौरव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से फैंस की चिंता और बढ़ गई है. गांगुली को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी हैं और वह लगातार यात्रा कर रहे थे.

बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि उन्हें वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया। उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है।

उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इसी साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के एक नए रूप ओमीक्रोन’ के 653 मामले सामने आ चुके हैं। ये मामले 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,358 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,99,691 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 293 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,80,290 हो गई।