क्रिकेट : तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कुलदीप यादव के कहर के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम ने घुटने टेक दिए और टीम इंडिया ने इस मैच को 7 विकेट से जीतकर अपना दमखम दिखाया. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है. अब भारतीय फैंस की नजर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 पर होगी, जिसमें टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।

भारत ने दिल्ली वनडे जीता और सीरीज 2-1 से जीती

दिल्ली में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को टीम इंडिया की स्पिन तिकड़ी कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद ने 27.1 ओवर में 99 रन पर ढेर कर दिया. . भारत को सीरीज जीतने के लिए 100 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर यह मैच और सीरीज दोनों जीत ली।

कुलदीप के कहर के आगे निकली अफ्रीका की ताकत

इससे पहले बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव की अगुवाई में स्पिन तिकड़ी ने आठ विकेट चटकाए। कुलदीप यादव (4.1 ओवर में 4/18), ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (4 ओवर में 2/15) और बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद (7 ओवर में 2/32) ने मिलकर 15.1 ओवर में 65 रन देकर आठ विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 99 रनों पर सिमट गई । तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी पांच ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए।

बारिश के बाद पिच से गेंदबाजों को मिल रही थी मदद

दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन (34) शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान (15) और मार्को जेनसन (14) ही दहाई अंक में पहुंच सके। यह दक्षिण अफ्रीका का इस साल का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 22 जुलाई को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ टीम सिर्फ 83 रन पर सिमट गई थी। भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और गेंदबाजों ने अपने फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 10 ओवर में 26 रन पर तीन विकेट गंवा दिए और टीम इससे कभी उबर नहीं पाई। लगातार दो दिन बारिश के बाद गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी.

वाशिंगटन सुंदर ने खोला विकेटों का खाता

वाशिंगटन सुंदर ने पारी के दूसरे और तीसरे ओवर में क्विंटन डि कॉक (06) को आवेश खान के हाथों कैच कराया। ओपनर जानेमन मलान (15) ने सिराज के तीन ओवर में तीन चौके लगाए लेकिन उसी तेज गेंदबाज की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वह आवेश के हाथों बाउंड्री पर लपके गए। सिराज ने अपने अगले ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (03) को शॉर्ट फाइन पर स्थानापन्न खिलाड़ी रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया। इसके बाद शाहबाज ने ऐडन मार्कराम (09) को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया।

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी छह विकेट महज 33 रन पर गंवाए

क्लासेन ने शार्दुल ठाकुर, शाहबाज और वॉशिंगटन पर चौके लगाए। वाशिंगटन ने डेविड मिलर (07) को सीधी गेंद पर बोल्ड किया और दक्षिण अफ्रीका ने 66 रन पर पांच विकेट चटकाए। इसके बाद कुलदीप यादव की स्पिन का जादू दिखाया गया। कुलदीप ने एंडिले फेहलुकवायो (05) को बोल्ड करने के बाद ब्योर्न फोर्टुइन (01) और एनरिच नोर्किया (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा । उन्होंने जेनसन को डीप स्क्वेयर लेग पर आवेश के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी छह विकेट सिर्फ 33 रन पर गंवाए।