क्रिकेट : बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अपने साथी खिलाड़ी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नक्शेकदम पर चलते हुए एक ही दिन दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था .

हालांकि दोनों खिलाड़ी इस दौरान आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलते रहे। लेकिन आईपीएल 2022 में उपेक्षा के बाद अब सुरेश रैना ने घोषणा की है कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से संबद्ध किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरेश रैना ने बीसीसीआई और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के अधिकारियों को जानकारी दी है कि वह भारतीय क्रिकेट में नहीं खेलेंगे. साथ ही उन्होंने विदेशी लीग खेलने के संकेत दिए हैं। इसकी शुरुआत वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज से कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि सुरेश रैना बीसीसीआई से एनओसी मिलने के बाद देश-विदेश की अलग-अलग लीगों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. आपको याद होगा युवराज सिंह इससे पहले विदेशी लीग खेल चुके हैं और देश में आयोजित होने वाली लीग में भी हिस्सा ले सकते हैं. सुरेश रैना ने बताया है कि उन्होंने यूपीसीए से एनओसी ले ली है और इसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को भी भेज दी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेश रैना ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वह 10 सितंबर से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का भी हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए वह पिछले एक हफ्ते से अभ्यास कर रहे हैं।

205 आईपीएल मैच खेलने वाले सुरेश रैना ने यह भी जानकारी दी है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और यूएई की टी20 लीग के लिए भी संपर्क किया गया है। वह दक्षिण अफ्रीका की नई टी20 लीग में सीएसके की पैरेंट कंपनी इंडिया सीमेंट्स द्वारा खरीदी गई टीम के लिए खेल सकते हैं।