अल्मोड़ा, PAHAAD NEWS TEAM

अल्मोड़ा में कोरोना कर्फ्यू के बीच एक होटल कर्मचारी के यातायात उल्लंघन करने पर पुलिस ने 16500 रुपये का चालान काट दिया। मोटी रकम का चालान कटने के बाद युवक ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही उसने चितई गोलू देवता मंदिर में गुहार लगाई। छह माह की कमाई के बराबर का चालान काटकर युवक ने एसएसपी से भी गुहार लगाई। बाद में संबंधित दस्तावेज दिखाकर उसके चालान की राशि कम कर दी गई। जानकारी के अनुसार जिले के सिराड़ गांव निवासी दीपक एक होटल में काम करता है. उन्होंने बताया कि उनकी मासिक तनख्वाह महज ढाई से तीन हजार रुपये है। कर्फ्यू के बीच वह बेरोजगार हैं। यहां वह बाइक से दवा लेने बाजार आया था। शिखर तिराहे के पास तैनात पुलिस कर्मियों ने चेकिंग के दौरान उन्हें रोका। पुलिस ने हेलमेट नहीं होने सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 16500 रुपये का चालान काटते हुए बाइक को जब्त कर लिया. युवक की करीब छह माह के वेतन की बराबर का चालान कटने से वह परेशान हो गया।

बाद में एसपी कार्यालय पहुंच युवक ने दस्तावेज दिखाए। जिसके बाद नियमानुसार उसके चालान की धनराशि कम कर दी गई। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त बनी हुई है।
गाइडलाइन और मानकों के अनुसार ही युवक का चालान काटा गया है। हेलमेट नहीं पहनने, दस्तावेज नहीं होने समेत तमाम नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई। बाद में जैसे-जैसे युवक ने बाइक के दस्तावेज, डीएल, इंश्योरेंस दिखाए उसके चालान की रकम कम कर दी गई। प्रकरण के आरोप की जांच सीओ को सौंपी गई है। वहीं युवक अब संतुष्ट है।
-पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा