-माँगे पूरी न होने पर दी दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
देहरादून,
परियोजना स्थल लोहारी में लखवाड-व्यासी युवा श्रम संविदा सहकारी समिति लि. व सभी लखवाड बाँध प्रभावित बेरोजगार युवाओं द्वारा लगातार सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा गया जिसमें युवा बेरोजगारों द्वारा नारे लगाते हुए अपनी माँगों को पूरा करने के लिए आवाज उठाई गई।
आज तरुण संघ खत लखवाड के अध्यक्ष अंशुल चैहान व उनके पदाधिकारी गौरव चैहान तथा प्रवीन चैहान भी धरनास्थल पर पहुँचे और उन्होंने भी बेरोजगार युवा साथियों को अपना समर्थन दिया। तरुण संघ खत लखवाड के अध्यक्ष अंशुल चैहान ने बेरोजगार युवाओं की स्थाई रोजगार की माँग जायज ठहराते हुए कहा कि वो भी बेरोजगार युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खडे हैं। युवा समिति के अध्यक्ष संदीप तोमर ने कहा कि निगम द्वारा लखवाड-ब्यासी जलविधुत परियोजना हेतु अंतिम बार 2016-17 में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न करवायी गयी थी तत्पश्चात ईन 5-6 बर्षों से निगम गहरी नींद में सोया हुआ है। ईन 5-6 बर्षों में युवा समिति द्वारा निगम के अधिकारियों को स्थाई रोजगार हेतु लगातार पत्र प्रेषित किए गए किन्तु निगम के अधिकारियों द्वारा उन पत्रों पर कोई भी पत्राचार नहीं किया गया जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और जिससे कि बेरोजगार युवाओं में काफी आक्रोश है, जिस कारण युवा समिति व सभी बाँध प्रभावित बेरोजगार युवाओं को धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ा। सभी बेरोजगार युवाओं ने आवाज उठाई की जल्द से जल्द यदि भर्ती प्रक्रिया का रास्ता नहीं खोला गया तो सभी लखवाड बाँध प्रभावित युवा बेरोजगार उग्र आंदोलन करने के लिए बाधित हो जाएँगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। धरनास्थल पर अंशुल चैहान(अध्यक्ष तरुण संघ खत लखवाड), गौरव, प्रवीन, अजीत, सागर, विकास, मनोज, जितेन्द्र, अमित विक्की सुरेश वर्मा, रितेश, शुभम, सुरेश रावत अंशुल तोमर, रितिक सिंह, अनीत, सतपाल तोमर आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments