देहरादून , पहाड़ न्यूज टीम

बीते दिनों हुए हादसे को लेकर पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (PITCUL) की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई है. आपको बता दें कि नंदन एनक्लेव में दो जुड़वां भाइयों के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने की खबर आई थी , जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले पर संवेदना व्यक्त करते हुए पिटकुल ने कहा है कि पीड़ित परिवार द्वारा मानकों के खिलाफ हाईटेंशन लाइन के करीब घर बनाए जाने की बात कही है .

पिटकुल ने देहरादून के नंदन एनक्लेव निवासी शेर सिंह के जुड़वां बच्चों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत को लेकर बयान जारी किया है. महाप्रबंधक प्रवीण टंडन ने बयान जारी कर बताया कि शेर सिंह बिष्ट के घर के पास से 132kv की लाइन गुजरती है. बयान में स्पष्ट किया गया कि शेर सिंह बिष्ट द्वारा इस लाइन के बहुत करीब घर बनाया गया था, जो केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के मानदंडों के अनुसार गलत था।

ऐसे में पूर्व में इसके लिए शेर सिंह बिष्ट को नोटिस भी जारी किया गया था, ताकि लाइन से उचित दूरी बनाई जा सके. हालांकि इस घटना के बाद परिवार के साथ ही मोहल्ले के लोगों में भी मातम की लहर है. साथ ही इस लाइन को लेकर लोगों में भय का माहौल भी बना हुआ है।

बता दें, हाल ही में रोहित और मोहित नाम के दो जुड़वां भाइयों की घर की छत पर खेलते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. हालांकि इस घटना के बाद उनका देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन इन दोनों जुड़वां भाइयों को तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं बचाया जा सका. इस मामले में दुर्घटना की रिपोर्ट विद्युत निरीक्षक ने वसंत विहार थाने को दी. साथ ही इस घटना को लेकर पिटकुल की ओर से विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है.