-राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का पूर्व सैनिक समारोह बालावाला मे आयोजित किया गया
देहरादून,
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का पूर्व सैनिक समारोह बालावाला मे आयोजित किया गया। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने बताया कि पार्टी का यह पहला पूर्व सैनिक सम्मेलन था। सम्मेलन में पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके समाधान पर रणनीति बनाई गई। पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बीपी नौटियाल ने बताया कि समारोह में भारतीय सेना तथा पैरामिलिट्री फोर्सेस के सभी पूर्व सैन्य अफसर और सैनिकों ने हिस्सा लिया।
समारोह में टोल टैक्स और ओआरओपी के साथ ही सैन्य धाम और सैनिक स्कूल जैसे मुख्य मुद्दे छाये रहे। कुछ पूर्व सैनिकों ने अपनी कॉलोनियों की खस्ताहाल सड़कों, बिजली की झूलती तारों का भी मुद्दा उठाया। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि जल्दी ही भारतीय सेवा तथा पैरामिलिट्री फोर्सेस के पूर्व सैनिकों का संगठन विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी निकाय चुनाव में 50ः टिकट पूर्व सैनिकों को दिए जाएंगे। समारोह में प्रेमलाल आर्य, खेम सिंह नेगी, रमेश चंद्र अटवाल, नारायण चंद्र रमोला, दलवीर सिंह रावत, खुशाल सिंह राणा, सुरेशानंद डोभाल, दिनेश आर्य, मोहन जोशी, सुरेंद्र सिंह नेगी, कलम सिंह रावत, राजेंद्र सिंह नेगी, देवेंद्र दत्त पैन्यूली, रघुवीर सिंह बिष्ट, पदमा रौतेला, मीना बसकंडी, लक्ष्मी शुक्ला, संगीता देवी, आदि पूर्व सैनिक तथा उनके परिजन प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Recent Comments