रुड़की : अक्सर पुलिस के दखल की खबरें आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला रुड़की में भी सामने आया है। लापता छात्रा के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस (रुड़की पुलिस) दूसरे इलाके का मामला बताकर गुमशुदगी दर्ज करने को तैयार नहीं थी। आखिरकार पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि शहर में 20 वर्षीय छात्रा सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ने गई थी , जो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई . गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए परिजन एक कोतवाली से दूसरे भटकते रहे। वहीं पुलिस दूसरे क्षेत्र का मामला बताते हुए गुमशुदगी दर्ज करने को तैयार नहीं थी. बीती देर रात सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के पिता से शिकायत लेकर जांच का आश्वासन दिया.

दरअसल, रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी गुरुवार की सुबह हरिद्वार रोड स्थित एक डिग्री कॉलेज में पढ़ने गई थी, लेकिन दोपहर में छुट्टी होने के बाद नहीं लौटी. जिस पर परिजनों ने बच्ची की तलाश की, लेकिन काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। परिजन शाम को मामले की शिकायत लेकर सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. परिजनों के अनुसार उन्हें बीटीगंज चौकी भेजा गया। जिसके बाद परिजन बीटीगंज थाने पहुंचे। लेकिन वहां मौजूद चौकी प्रभारी ने सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की बात बताते हुए उसे कोतवाली जाने की सलाह दी.

इसके बाद परिजन देर रात फिर सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे। घटना के 8 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी परिजन तहरीर लेकर इधर-उधर भटकते रहे। लेकिन फिर रात करीब 11:45 बजे सिविल लाइन पुलिस ने पीड़िता के पिता से शिकायत ली. उधर, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि जांच की जा रही है.