देहरादून : उत्तराखंड सरकार के महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सोमवार को सर्वे चौक स्थित सभागार में राज्य की 12 महिलाओं एवं किशोरियों को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर प्रदेश में पहली बार 35 आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया. सम्मानित महिलाओं ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक उनके केंद्रों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. इस मौके पर राज्यपाल सेन लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और महिला अधिकारिता एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने इन सभी महिलाओं, किशोरियों और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.

कौन थी तीलू रौतेली : 8 अगस्त को तीलू रौतेली का जन्म हुआ था। तिलोत्तमा देवी उत्तराखंड के गढ़वाल की एक ऐसी वीरांगना थीं, जिन्होंने महज 15 साल की उम्र में ही रणभूमि में छलांग लगा दी थी। सात साल तक अपने दुश्मन राजाओं को कड़ी चुनौती दी थी।

22 साल की उम्र में सात युद्ध लड़ने वाले तीलू रौतेली एक वीरांगना थीं । तिलू रौतेली उर्फ ​​तिलोत्तमा देवी भारत की रानी लक्ष्‍मीबाई, चांदबीबी, झलकारी बाई, बेगम हजरत महल के समान ही देश विदेश में मशहूर हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने तीलू देवी के नाम से एक योजना शुरू की है, जिसका नाम तिलू रौतेली पेंशन योजना है। यह योजना उन महिलाओं को समर्पित है जो कृषि कार्य करते समय विकलांग हो गई हैं। इस योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य की कई महिलाएं उठा रही हैं। वहीं उसके बाद राज्य सरकार ने वर्ष 2006 से वीरबाला तीलू रौतेली के नाम से टीलू रौतेली पुरस्कार की शुरुआत की.

तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त : साहित्य के क्षेत्र में कार्य के लिए अल्मोड़ा जिले के डॉ. शशि जोशी, खेल के क्षेत्र में कार्य के लिए जिला बागेश्वर से दीपा आर्य, सामाजिक क्षेत्र में कार्य के लिए जिला चमोली की मीना तिवाड़ी, बालिका शिक्षा एवं सामाजिक कार्य के लिए चंपावत जिले की मंजू बाला, पत्रकारिता के क्षेत्र में देहरादून जिले की नलिनी गुसाईं, खेल के क्षेत्र में हरिद्वार जिले की प्रियंका प्रजापति, शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में नैनीताल जिले की विद्या मर्तोलिया, अदम्य साहसिक कार्य के लिए पौड़ी की सावित्री देवी, महिला स्वयं सहायता के क्षेत्र में कार्य के लिए पिथौरागढ़ जिले से दुर्गा खड़ायत, आजीविका संवर्द्धन के क्षेत्र में कार्य के लिए रुद्रप्रयाग जिले से गीता रावत, सामाजिक क्षेत्र में कार्य के लिए उत्तरकाशी जिले से लता नौटियाल एवं खेल के क्षेत्र में कार्य के लिए ऊधमसिंहनगर जिले से प्रेमा नौटियाल को सम्मानित किया।

उन्हें आंगनबाडी कार्यकर्ता पुरस्कार मिले: अल्मोड़ा से सुनीता कोहली, कुसुम बिष्ट, जानकी व कमला नेगी, बागेश्वर जिले से हेमा सती, चमोली जिले से भागा देवी, शोभा व अभिलाषा देवी, चंपावत जिले से अनिता रावत, देहरादून जिले से अर्चना राणा, सरोज सुयाल व किर्तना शर्मा, हरिद्वार से सीमा रानी, कमलेश धीमान, रचना व उमेश कुमारी, नैनीताल से ज्योति रावत, अंजू सागर व गीता नयाल, पौड़ी से अनिता देवी, आशा देवी, मीना देवी, हेमलता बिष्ट व गिन्नी डंगवाल, पिथौरागढ़ से दीपा पांडेय व ज्योति टम्टा, रुद्रप्रयाग से रंजना अवस्थी, टिहरी से मंगला थपलियाल, उमा भट्ट व सविता सेमवाल, ऊधमसिंह नगर से स्नेहलता मलिक, रचना रानी व मीरा देवी, उत्तरकाशी से सुमित्रा और लक्ष्मी नौटियाल।