देहरादून : सहसपुर में भारी बारिश के चलते बरसाती नदी अचानक उफान पर आ गई. जिससे कुछ लोग नदी में बने टापू पर फंस गए। आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें बचाया।

जानकारी के अनुसार सहसपुर क्षेत्र में बीती देर रात बरसाती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. जिससे पांच लोग टापू पर फंस गए। बढ़ते जलस्तर को देख उसकी धड़कन भी तेज हो गई और उसने मदद की गुहार लगाई। इस बीच उसने पुलिस को द्वीप पर फंसे होने की सूचना भी दी। जिसके बाद आपदा नियंत्रण कक्ष देहरादून से एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) को घटना की सूचना दी गई।

वहीं, सूचना मिलते ही सहस्त्रधारा और डाकपत्थर से एसडीआरएफ की टीमें तुरंत बचाव के लिए रवाना हो गईं. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान नदी के घोर अंधकार और बढ़ते जलस्तर के कारण बचाव कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी. टीम द्वीप पर फंसे 5 लोगों को एक बेड़ा के माध्यम से सुरक्षित तट (एसडीआरएफ टीम ने लोगों को बचाया) तक पहुंचाया। वहीं द्वीप पर फंसे लोगों ने सुरक्षित बचाव के लिए एसडीआरएफ टीम का धन्यवाद किया.