देहरादून : रविवार को मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर एक कार में आग लगने से अफरातफरी मच गई। हरियाणा से मसूरी आए युवक की फोर्ड फिगो कार में आग लग गई। आग लगने से कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि कार सवार लोगों को चोट नहीं आई।

पुलिस के मुताबिक हादसा किमाड़ी-मसूरी मार्ग पर हुआ है. युवकों ने पुलिस को बताया कि वे मसूरी जा रहे थे । रास्ते में कार का टायर फट गया। जिससे चालक जयवीर कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे लगी मुंडेर से जा टकराई.

कार से धुआं निकल रहा था तो वे तुरंत बाहर निकल आए। देखते ही देखते भीषण आग लग गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिसकर्मियों ने बताया कि पुलिस को करीब तीन बजे कार में आग लगने की सूचना मिली. पुलिस दमकल लेकर पहुंची तो कार के बाहर दो युवक खड़े थे।

सड़क पर भीड़ थी। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी थी। हरियाणा के जींद के बागखेड़ा निवासी जयवीर और नरेश एक कार में यात्रा कर रहे थे।

आग लगने से पहले दोनों कार सवार सुरक्षित बाहर निकल गए। इसी दौरान कार में आग लगी देख राहगीत भी वहीं रुक गया और घटना का वीडियो बनाने लगा।

युवाओं के लिए बड़ी खबर , उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये