देहरादून : कबाड़ हो रहे 65 दुपहिया वाहनों की यातायात कार्यालय में नीलामी हुई. कबाड़ हुए दो पहिया वाहनों की नीलामी तीन लाख रुपये से अधिक हो गई है। इन वाहनों की नीलामी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश के बाद की गई।

यातायात कार्यालय परिसर में एडीएम , संयुक्त निदेशक से नीतू आर्या, सहायक अभियोजन अधिकारी और सीओ ट्रैफिक की मौजदगी में पल्लवी त्यागी नीलामी प्रक्रिया को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, देहरादून के आदेश अनुसार गठित कमेटी द्वारा निर्धारित की गयी तारीख में शुरू की गई।

देहरादून न्यूज़ : उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया

65 वाहनों की नीलामी में 148 बोलीदाताओं ने भाग लिया। 65 वाहनों की नीलामी के लिए 7 लॉट बनाए गए थे। नीलामी प्रक्रिया में सभी 07 लॉट टोकन नंबर 08 के बोली लगाने वाले मोहम्मद वसीम निवासी रायपुर रोड चुना भट्टा, रक्षा विहार ने सबसे ऊंची बोली अपने नाम कर ली।

7 लॉट के वाहनों की नीलामी में कुल राशि – 3,46,330 रुपये (जीएसटी सहित) सबसे अधिक बोली लगाने वाले से प्राप्त कर नियमानुसार राजकोष में जमा करायी गयी। एसपी ट्रैफिक अक्षय कौडे ने बताया कि पिछले कई महीनों से नीलामी की प्रक्रिया चल रही थी. जिसके चलते नीलामी की तिथि 18 जुलाई निर्धारित की गई है। इसे देखते हुए आज यातायात कार्यालय में जब्त किये गये 65 दुपहिया वाहनों की समिति की उपस्थिति में नीलामी की गयी.