देहरादून : अब भोपाल की नैकॉफ कंपनी शीशमबाड़ा वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का संचालन करेगी. नैकॉफ ने रैमकी से संयंत्र ले लिया है। अभी 25 नवंबर तक रैमकी और नैकॉफ दोनों संयुक्त रूप से प्लांट का संचालन करेंगे। 26 नवंबर से कंपनी प्लांट का नियमित संचालन शुरू कर देगी। बता दें कि अभी तक चेन्नई की रामकी कंपनी शीशमबाड़ा वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसाइक्लिंग प्लांट का संचालन कर रही थी। लेकिन लगातार अनियमितताओं के बाद रैमकी का ठेका निरस्त कर दिया गया।

2018 से अब तक नगर निगम के शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसाइक्लिंग प्लांट का संचालन रैमकी कंपनी कर रही थी. लेकिन कूड़ा निस्तारण का कार्य ठीक से नहीं होने और कंपनी द्वारा प्लांट संचालित करने के लिए हाथ खड़े करने पर नगर निगम ने रैमकी का ठेका निरस्त करते हुए प्लांट के संचालन के लिए नए टेंडर निकाले. टेंडर फाइनल होने के बाद नगर निगम ने कंपनियों का फिजिकल वेरिफिकेशन कराया, इसके बाद फाइनैंशल बिड खोली गई। एक्सेल ने प्रोसेसिंग के लिए 1294 रुपए प्रति टन रखा था, जबकि नैकॉफ का प्रोसेसिंग रेट 888 रुपए प्रति टन था। ऐसे में प्लांट के संचालन के लिए नैकॉफ को चुना गया।

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि नई कंपनी को अब केवल कूड़ा निस्तारण के लिए भुगतान किया जाएगा। कूड़ा निस्तारण की मात्रा के हिसाब से 888 रुपये प्रति टन दिया जाएगा। जबकि पहले रैमकी कंपनी को कचरे की मात्रा के आधार पर 1194 रुपये प्रति टन का भुगतान किया जाता था। उन्होंने बताया कि नई कंपनी को लेकर कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। पुरानी कंपनी से स्थल निरीक्षण किया जा रहा है। नई कंपनी तीन दिनों के भीतर साइट का पूरा हैंडओवर ले लेगी।