देहरादून : मानसून के दौरान सड़कों पर जलजमाव की समस्या सामने आती रहती है. ऐसा ही नजारा पेयजल निगम द्वारा बनाई गई जीटी रोड और पीडब्ल्यूडी द्वारा बीटू मेन रोड में देखने को मिल रहा है। लेकिन लोग इसकी जिम्मेदारी पेयजल निगम और पीडब्ल्यूडी को बता रहे हैं. तारा डेरी से होते हुए यूनियन बैंक एटीएम तक 165/1 डीएल रोड के सामने से पूर्ण सीसी रोड के निर्माण हुतु निवेदन जैसा कि पूर्व में था। पेयजल निगम द्वारा सिविल लाइन का कार्य करने के उपरांत केवल लगभग 3 से 4 फीट चौड़ाई में रोड की मरम्मत का कार्य किया गया है जबकि रोड स्थित 30 फिट चौड़ी है।

डीएल चौक से वैश नर्सिंग होम से आगे तक सड़क के अधूरे कार्य , डीएल चौक से चावला चौक तक के अधूरे कार्य, डीएल चौक से अशोक प्रोविज़न से पहले तक की रोड के कार्य मी मरम्मत के संबंध में विभिन्न स्थानों के अधिकारियों को समय-समय पर अवगत कराया जा चुका है उनको अधूरे कार्यों की फोटो भी साझा की गई है

निगम निगम द्वारा बताया गया है की उनके कार्य क्षेत्र में केवल सीसी रोड की मरम्मत का कार्य है सड़क के चैंबर को रोड के हिसाब से ठीक करने का कार्य बाकी है जिसमें अधिकतर डीएल चौक ते वैश नर्सिंग होम के मध्य है इसकी वजह से कभी भी एक्सीडेंट होने का खतरा बना हुआ है ,

पी डब्ल्यू डी के संज्ञान में भी अधूरे पड़े कार्यो के बारे में तथा उससे जनता को रोज परेशानी होने के बारे में डीएल चौक से वैश नर्सिंग होम की तरफ नालियों में जलभराव के बारे में रोड का कार्य नहीं होने के बारे में, डीएल चौक अशोका प्रोविज़न से पहले तक की शक्ति रोड के कार्य मैं मरम्मत के संबंध में , डीएल चौक से चावला चौक के अधूरे कार्य के बारे में अवगत कराया जा चुका है .

कार्य की अत्यंत धीमी रफ्तार विभिन्न विभागों में सामजस्य न होना , चिंता का विषय बना हुआ है , निवासियों को किसी भी प्रकार के वाहन से आने जाने में अत्यंत दिक्कत हो रही है. एव पूर्ण सीसी रोड तारा डेरी होते हुए यूनियन बैंक एटीएम निर्माण हेतु निवेदन किया गया है

यहां पेयजल निगम की ओर से मिट्टी भरने के कारण सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है. यहां आए दिन कई वाहन फंस जाते हैं। कई दिनों से यहां ट्रक और भारी वाहन मिट्टी में फंसे नजर आते हैं।

इस अवसर पर दीपक, सुनील कुमार , संतराम , कुसुम लता , अंशी पाल आदि लोग मौजूद थे।