देहरादून: राजधानी देहरादून समेत पूरे प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई जारी है. सभी थानों के प्रभारी खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. दून की विकासनगर पुलिस ने कुल 28 डंपरों पर कार्रवाई की है. वहीं, थाना प्रेमनगर ने 3 ट्रैक्टर जब्त किए हैं. थाना रायपुर पुलिस ने अवैध खनन कर रहे 7 ट्रकों को जब्त किया है. एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि किसी थाना क्षेत्र में अवैध खनन होता है तो थाना व चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बुधवार को कोतवाली विकासनगर ने ओवरलोडिंग वाहनों और व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल्हाल सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ओवरलोड में 7 डंपर वाहन जब्त, 2 डंपर कोर्ट चालान व 19 डंपर सामान्य चालान काटे गए। इस तरह कुल 28 डंपरों पर कार्रवाई की गई। ओवरलोडिंग वाहनों और व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। वहीं प्रेमनगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अवैध खनन में 3 और प्रेमनगर में 7 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि हम प्रतिबंधित खनिज उत्पादों पर कार्रवाई कर रहे हैं, जिनकी शहर में एंट्री नहीं है. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी थाना क्षेत्र में खनन होता है तो उन थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.