पहला मैच MPS V/S Tech Warriors
दूसरा मार्च MPS V/S LS Dragons

आज का पहला मैच MPS V/S Tech Warriors की बीच खेला गया जिसमे की एमपीएस के टीम ने पहले बैटिंग करते हुये ताबड़तोड़ 205 रन 6 विकेट खो कर बनाये और Tech Warriors के लिए 206 का लक्ष्य रखा, एमपीएस की और से हिमांशु रावत ने 104 की शतकीय पारी खेली इनका साथ दिया अजित ने, अजित ने 50 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य काफी बड़ा था जिसके पीछा करने उत्तरी Tech Warriors की टीम उन्नीस ही साबित हुए मात्र एक ही खिलाडी राजीव ध्यानी ही 39 रन तक पहुंचे सके बाकि तो आये राम और गए राम ही रहे।

Player Of Match : Himanshu Rawat रहे।

MPS V/S Tech Warriors

दूसरा मार्च MPS V/S LS ड्रैगन्स
आज का दूसरा मैच MPS V/S LS Dragons की बीच खेला गया जिसमे की एमपीएस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुये 197 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जबाब में LS ड्रैगन्स मात्र 91 रनो पर धराशायी हो गई, एमपीएस की और से लगभग सभी खिलाड़ियों ने अपने टीम के लिए रन बनाये। एमपीएस के जबाब में LS ड्रैगन्स के गौरव रावत मात्र एक खिलाडी रहे जिन्होंने 38 रन बनाये इसके साथ एक ऒर खिलाडी जो दो डिजिट तक पहुँच पाए, बाकि खिलाडी तो सिंगल डिजिट तक ही सिमित रहे है।

Player Of Match Manoj Panwar रहे।

MPS V/S LS Dragons