देहरादून : मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के न्यू कैंट रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद बताया कि आज भव्य शोभा यात्रा के दौरान शिव बारातियों पर हैलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की जाऐगी। यह पुष्प वर्षा शिवाजी धर्मशाला, चकराता रोड़ एवं टपकेश्वर महादेव मंदिर में होगी। मंत्री ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे।

इसके साथ ही साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सेवादल की विभिन्न टीमें तैनात रहेंगी। कोरोना के चलते पिछले दो साल से टपकेश्वर महादेव की शोभा यात्रा नहीं निकाली जा सकी थी। लेकिन, इस बार कोरोना हल्का पड़ा है तो शिव भक्तों में भी नया जोश भर गया है।यह पुष्प वर्षा शिवाजी धर्मशाला, चकराता रोड़ एवं टपकेश्वर महादेव मंदिर में होगी। मंत्री ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे।

बैठक में जिलाधिकारी सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीएस कुवंर, मंहत कृष्णा गिरी, दिगम्बर भरत गिरी, सिकन्दर सिंह, महेश खण्डेलवाल, डीके शर्मा, अनुज गुप्ता, अनमोल आदि मौजूद थे.