देहरादून : शहर में यातायात सुधार की कवायद में सबसे बड़ा रोड़ा बना आढ़त मार्केट शिफ्टिंग को लेकर जिला प्रशासन और व्यापारियों के बीच पिछले 15 दिन से चली आ रही खींचतान शुक्रवार को आंशिक रूप से सुलझ गयी.

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी और व्यापारियों ने बाजार को शिफ्ट करने को लेकर सकारात्मक रुख अख्तियार किया.

एमडीडीए के अधिकारियों ने व्यापारियों की सभी मांगों पर सैद्धांतिक सहमति दे दी, वहीं व्यापारी भी बीच बाजार में शिफ्ट होने को तैयार हो गए। अब सोमवार को व्यापारी इस मामले में जिलाधिकारी सोनिका के साथ बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद बाजार को शिफ्ट करने को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

व्यापारियों की मुख्य मांगों का उचित समाधान निकालने का प्रयास करें

शुक्रवार को एमडीडीए कार्यालय में उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के साथ बैठक में थोक व्यापारी संघ आढ़त बाजार देहरादून के महासचिव विनोद गोयल ने व्यापारियों की मुख्य मांगों का उचित समाधान करने की मांग की.

एमडीडीए उपाध्यक्ष ने व्यापारियों की सभी मांगों पर सहमति जताते हुए कहा कि जल्द ही आढ़त मार्केट को पटेल नगर थाने के पीछे की जमीन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को सोमवार को बाजार अधिकारियों के साथ जमीन का सर्वे करने का आदेश दिया।

व्यापारी नेता विनोद गोयल ने कहा कि एमडीडीए उपाध्यक्ष से बातचीत के बाद व्यापारियों की शंका काफी हद तक दूर हो गई है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि व्यापारियों के साथ समन्वय स्थापित कर पलायन किया जाएगा। बैठक में होलसेल डीलर एसोसिएशन आढ़त बाजार के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोयल, उपाध्यक्ष शेखर भाटिया, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, जगदीश प्रसाद, मनोज गोयल, संदीप गोयल, संजीव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता आदि मौजूद रहे.

व्यापारियों की प्रमुख मांगें

नई जमीन की पूरी जानकारी आढ़त बाजार ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराई जाए।

देहरादून के खाद्यान्न से जुड़े थोक कारोबार को एक स्थान पर शिफ्ट किया जाए।

विभिन्न वर्ग बनाकर व्यापारियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार भूमि उपलब्ध करायी जाये।

आढ़त मार्केट को पूरी तरह से नई साइट पर शिफ्ट करने के बाद ही आढ़त मार्केट एरिया को चौड़ा किया जाना चाहिए।

प्रस्तावित भूमि का मूल्य भी व्यापारियों को बताया जाना चाहिए, ताकि व्यापारी भूमि पंजीकरण के लिए ऋण की व्यवस्था कर सकें।

आनरेरी अवार्ड सेरेमनी के लिए रोबुस्ट वर्ल्ड संस्था ने लॉन्च किया 2.2, अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वालों को किया जाएगा सम्मानित