देहरादून : 29 नवंबर से प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून शहर के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है. ताकि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। विधानसभा सत्र के दौरान धरना-प्रदर्शन आदि के मद्देनजर देहरादून में प्रगति विहार बैरियर, शास्त्री नगर बैरियर, बाइपास रोड बैरियर, डिफेंस कॉलोनी बैरियर और विधानसभा तिराहा पर जगह-जगह बैरियर प्वाइंट बनाए गए हैं.

गौरतलब हो कि सरकार ने 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र बुलाया है. देहरादून शहर का ट्रैफिक प्लान विधानसभा सत्र के दौरान किया गया है। ताकि आम जनता को दो-चार दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। देहरादून में ट्रैफिक की समस्या बनी हुई है। जाम की स्थिति को देखते हुए प्लान तैयार किया गया है। देहरादून पुलिस ने विधानसभा सत्र को देखते हुए यातायात मार्ग में बदलाव किया है। देहरादून का ट्रैफिक रूट प्लान इस प्रकार रहेगा।

डायवर्ट योजना

सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दुधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी व चमोली जाने वाले वाहनों को नेहरू कॉलोनी व फव्वारा चौक से पुलिया नंबर 06 की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाले ट्रैफिक को पुराने बाइपास चौकी से माता मंदिर रोड होते हुए आईएसबीटी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजे जायेंगे.

मोहकमपुर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को जोगीवाला से 6 नंबर पुलिया होते हुए नेहरू कॉलोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून भेजा जाएगा.

हर संभव जुलूस (अनुमति) बन्नू स्कूल से ही निकलेगा और उनके वाहन भी बन्नू स्कूल में खड़े किए जाएंगे।

पूर्व अनुमान के अनुसार नेहरू कॉलोनी तिराहा व चंचल डेयरी क्षेत्र में रैली आदि के कारण यातायात के दबाव की स्थिति बन सकती है. इसके लिए लिंक रूट का इस्तेमाल करें। चौकी बायपास पर ट्रैफिक लाइट में बाधा डालने वाली पेड़ की डालियों की लैपिंग की गई है। ट्रैफिक लाइट का संचालन शुरू हो गया है। विधानसभा क्षेत्र में यातायात के दबाव को देखते हुए शहर आने वाले वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे हरिद्वार बाइपास पोस्ट रोड का प्रयोग करें।