देहरादून: स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव (आजादी का अमृत महोत्सव) के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा अभियान चलाया गया. इसके तहत लोगों ने अपने घरों, कार्यालयों, गाड़ियों पर तिरंगा लगाकर अभियान में हिस्सा लिया । लेकिन आज के बाद देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष कार्य योजना तैयार की है कि लोग झंडे को कैसे उतारेंगे। इस एक्शन प्लान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने शहर भर में ऐसे प्वाइंट बनाए हैं, जहां लोग अपने झंडे गाड़ सकते हैं और पुलिस नियमानुसार झंडे का निस्तारण करेगी.

आजादी के अमृत महोत्सव पर ध्वजारोहण के बाद अब देहरादून यातायात पुलिस ने झंडों के निस्तारण के लिए देहरादून में झंडा संग्रह केंद्र तैयार किया है। इस पर आम जनता से अपील की गई कि भारतीय ध्वज संहिता के अनुसार यदि वे फटे या धूमिल राष्ट्रीय ध्वज का निस्तारण करने में असमर्थ हैं तो वे ध्वज को यातायात पुलिस देहरादून के 76 ट्रैफिक ड्यूटी प्वाइंट, 36 ट्रैफिक बूथ, 20 ट्रैफिक अम्ब्रेला और एसपी ट्रैफिक कार्यालय पर यातायात पुलिस कर्मी को सौंपे जा सकते हैं। इसके बाद यातायात पुलिस द्वारा सभी राष्ट्रीय झंडों को एकत्र कर नियमानुसार उनका निस्तारण किया जाएगा।

एसपी ट्रैफिक अक्षय कौड़े ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा 15 अगस्त के बाद तिरंगे को हटाने की कार्ययोजना तैयार की गई है. 16 अगस्त को ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए प्वाइंट पर तिरंगा जमा कर देना चाहिए, ताकि ट्रैफिक पुलिस इन झंडों को नियमानुसार डिस्पोज कर सके.